सावन में कैसे करें भगवान शिव का पूजन, प्रेम विवाह के लिए कौन सी पूजा अच्छी है? - Filmywap21

Filmywap21

filmywap 2021 filmywap bollywood movies download filmywap punjabi movies filmywap.com 2020 filmywap marathi filmywap web series filmywap 2021 bollywood movies download filmywap app filmywap war full movie download filmywap pavankhind movie download ullu web series download filmywap shershaah full movie download filmywap war full movie download filmywap pavankhind movie download filmywap

New Movie

Home Top Ad

Saturday, July 1, 2023

सावन में कैसे करें भगवान शिव का पूजन, प्रेम विवाह के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?

 

https://gugllybuglly.com/576-2/


सावन में रोज शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है. इससे जल्द शादी के योग बन सकते हैं. शिव शंभू को प्रसन्न करने के लिए कुंवारी लड़किया सावन सोमवार का व्रत रखती है. मनचाहे जीवनसाथी को पाने के लिए सावन के पहले सोमवार से सोलह सोमवार व्रत शुरू करना चाहिए

सावन में कैसे करें भगवान शिव का पूजन

सावन में सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े पहनें. इसके बाद अपने घर के आसपास के शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का गंगाजल और दूध से जलाभिषेक करें. इसके बाद शिवलिंग पर सभी तरह की पूजा सामग्री को अर्पित करें और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें

अगर आपके पास मंदिर जाने का समय न हो या आस-पास मंदिर न हो तो एपी घर बैठे शिवलिंग मंगा सकते हैं लिंक से अभी ऑर्डर कर सकते हैं या अपनी पूजा सफल बना सकते हैं

https://amzn.to/3rdWiZL  

लिंक से अभी ऑर्डर कर सकते हैं या अपनी पूजा सफल बना सकते हैं

प्रेम विवाह के लिए कौन सी पूजा अच्छी है?

आसान उपायों से ग्रहों
प्रेम विवाह के लिए चंद्रमा का प्रबल होना भी जरूरी है. ऐसे में आपको हर सोमवार और पूर्णिमा की रात चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. उनके बीज मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: का जाप करना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र में प्रेम विवाह यानि लव मैरिज के योग के बारे में बताया गया है. कुंडली में सातवें स्थान को विवाह का कारक माना जाता है. जब आपकी कुंडली के सप्तम भाव का तीसरे, पांचवे, 9वें, 11वें और 12वें भाव के स्वामी ग्रह से संबंध बेहतर होता है तो उस समय लव मैरिज का योग बनता है. कई बार ग्रह कमजोर होते हैं या नीच स्थिति में होते हैं तो उस दशा में लव मैरिज का योग नहीं बन पाता. बात बनते-बनते रह जाती है. ऐसे में आप ग्रहों से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय करते हैं तो आपके प्रेम विवाह का योग बन सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं उन उपायों के बारे में जिससे लव मैरिज का योग बनता है और दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहता है.

लव मैरिज और खुशहाल दांपत्य जीवन के उपाय;

1. जिनकी कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है तो उनकी लाइफ में रोमांस, भौतिक सुख, प्रसिद्धि होती है. यदि आप शुक्र ग्रह के रत्न हीरा या ओपल को धारण करते हैं तो इससे लाभ होगा. शुक्र के प्रभाव से आपकी लव मैरिज का योग बन सकता है और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल हो सकता है.

2. शुक्र ग्रह को प्रबल करने के लिए शुक्रवार का व्रत, शुक्र ग्रह के बीज मंत्र ॐ शुं शुक्राय नम: या ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का जाप कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ होगा.

यह भी पढ़ें: नए साल में 64 दिन बजेगी शहनाई, बैंड बाजा बारात के लिए देखें शुभ विवाह मुहूर्त

3. प्रेम विवाह के लिए चंद्रमा का प्रबल होना भी जरूरी है. ऐसे में आपको हर सोमवार और पूर्णिमा की रात चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. उनके बीज मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: का जाप करना चाहिए.

4. मंत्र जाप के अलावा आप चाहें तो मोती चांदी के छल्ले में डालकर पहन सकते हैं. इससे आपको प्रेम विवाह में मदद मिल सकती है. मोती चंद्रमा का शुभ रत्न है.

5. जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो उनको सोमवार का व्रत रखना चाहिए. सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें. शिव जी की पूजा करने से चंद्रमा भी प्रबल होता है. शिव कृपा से आपकी मनोकामना पूरी होगी.

6. जो लोग विवाहित हैं और उनका दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं है तो उन लोगों को मंगलवार के दिन माता मंगला गौरी की पूजा करनी चाहिए. उनको श्रृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए. उनके आशीर्वाद से दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा और अखंड सौभाग्य भी प्राप्त होगा.

 

7. जिन लोगों के विवाह में समस्याएं आ रही हैं, उन लोगों को भी माता मंगला गौरी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के समय आप माता मंगला गौरी को हल्दी की माला पहनाएं. माता के आशीर्वाद से जल्द विवाह योग बनेगा.

https://gugllybuglly.com/576-2/

No comments:

Post a Comment

Pages